प्रतापगढ़. कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से Exclusive बात की. बातचीत में प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि BJP 100 के पार नहीं….

सवाल-1: यूपी में तीन दिनों तक भारत जोड़ो यात्रा चली, इस पर आप क्या कहना चाहते हैं…

जवाब: मैं पिछले 43 सालों से राजनीति में सक्रिय हूं. विधायक रहा, सांसद हूं… पिछले तीन दिन जो जनता का प्यार उमड़ा है, सड़क पर दिखाई पड़ा है उनका विश्वास, वो जाति और किसी धर्म का नहीं था. हर जाति और धर्म के लोग उसमें (भारत जोड़ो यात्रा) में शामिल थे और सिर्फ उपस्थित नहीं थे, उत्साह था. लोगों में कि अब बहुत बट चुका भारत, अब भारत में सबको मिलजुल कर रहना है. मिलजुल कर रहने में फायदा है, बटने में नुकसान है. तो जिस तरीके से सफलतापूर्वक भारत जोड़ो यात्रा गुजरी है, जबकि तीन ही जिले थे..गाजियाबाद, शामली और बागपत. वो उत्साह देखने लायक था. मैं कहूंगा सफलतम यात्रा है.

सवाल-2: राहुल गांधी टी-शर्ट पर सियासत हो रही है, क्योंकि ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट में राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस पर सवाल खड़े किए हैं…

जवाब: जब सत्ता मिलती तो ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’. अब वो जांच कराएं जो पहले जो खेत में किसान है, मजदूर है. किसान पानी लगाता है रात में तो उसके बदन पर एक कपड़ा होता है. गरीब का बच्चा वो तो नहीं गरम कपड़ा पहन कर निकलता है. साधु-संतों को देखें जो पूजा कर रहे हैं तपस्या कर रहे हैं, उनके बदन पर तो कोई कपड़ा नहीं होता है. राहुल गांधी भी अपने शरीर को उन्होंने एक तपस्या के तरह से इस यात्रा को किया है. मैं उनके साथ कम से कम 7-8 दिन चला हूं, थोड़ी देर उनके साथ चलो तो गर्मी लगने लगती है. तो कुल मिलाकर देखें तो उनका (राहुल गांधी) एक अनुशासित, संयमित, व्यायाम है, योग है, तपस्या है. वो अपनी तुलना गरीब के दर्द से करते हैं. वो बोले कि जब गरीब के बेटे पर कपड़ा नहीं होते बीजेपी सवाल नहीं उठाती.

सवाल-3: BJP ने कहा कि राहुल की यात्रा उत्तर प्रदेश के बीच जिले से होकर नहीं गई. उनका कहना कि डर लग रहा है…

जवाब: या तो उनको (बीजेपी) भूगोल नहीं मालूम…जब वो आदमी पंजाब नहीं डर रहा है, तमिलनाडु में नहीं डर रहा है, जहां उनके पिता की हत्या हुई. पंजाब में नहीं डर रहा है, जहां उनके दादी की हत्या हुई तो इन भाजपा के लोगों से डरेगा…बीजेपी वालों को भूगोल नहीं मालूम…जब आप कन्याकुमारी से कश्मीर चलिएगा रास्ता जो सीधा होगा उसको आप पकड़ेगें. इंतजार करें दूसरी यात्रा एक यात्रा प्रारंभ होने जा रही है वो है जो गांव-गांव जाएगी. हाथ से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा. हम गरीब के दरवाजे पर जाएंगे, हम गांव जाएंगे. भाजपा वालों से कहूंगा जरा से अपने दो-तीन नेता को इसी तरह से एक बनियान पहनकर 8 दिन की यात्रा करा दें तो आधे ऊपर चले जाएंगे.

सवाल-4: कड़ाके की ठंड में बिना शर्ट पहने बच्चे के साथ चलते राहुल गांधी पर तजिंदर बग्गा का बयान है….

जवाब: इसी को कहते हैं जब सत्ता चढ़ जाती है दिमाग में तो मानसिक असंतुलन इसी को तो कहते हैं..

सवाल-5: लोकसभा चुनाव 2024 पर आप क्या कहेंगे…

जवाब: 2024 में अगर विपक्ष ने वोटों को बटवार नहीं किया तो निश्चित रूप से बीजेपी को 100 सीटें नहीं मिलेंगी. मंहगाई, बेरोजगारी, 15लाख हर मुद्दे पर जो भाजपा ने वादा किया था किसान को कहा था उसकी उत्पादन का मूल्य देंगे, नहीं दिया. जो मुकदमे थे किसान पर नहीं वापस लिया, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, सारे मुद्दे ऐसे हैं जो 100 सीट नहीं निकाल पाएंगे.

इसे भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद करना है खुद को टोन और रहना है स्लिम ट्रिम, तो दिनचर्या में शामिल करें ये एक्सरसाइज …