रायपुर- कोरोना वायरस के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे एम्स के डाक्टरों को होटल से हटाए जाने का मामले में सियासत गर्मा गई है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जिस एम्स रायपुर की वजह से आज राज्य सुरक्षित हैं, वहां के डाक्टरों के लिए एक छत और खाने तक का इंतजाम कर पाने में सरकार असमर्थ है. उन्होंने कहा कि सरकार यदि इसका इंतजाम नहीं कर सकती, तो हमें बताए, हम यह कर लेंगे. नेताम ने कहा कि सरकार गैंगवार छोड़ कुछ तो काम करें.

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एम्स रायपुर संकटमोचक बनकर सामने आया है, लेकिन दुख की बात है कि सरकार उस अस्पताल के डाक्टरों, कर्मियों को सम्मान के साथ दो रोटी तक नही दे सकती. नेताम ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री के बीच शीतयुद्ध बताते हुए कहा है कि यह अफसोसजनक है. इसके नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं.