रायपुर- यूरिया की कालाबाजारी रोकने और किसानों को तत्काल यूरिया उपबल्ध कराने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि सरगुजा समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों की सरकारी समितियों में लगातार यूरिया की कमी के कारण किसानों को दिक्कतें हो रही हैं. बिचौलिये खुलेआम अधिक दामों में यूरिया बेच रहे हैं. किसानों को मजबूरन यह खरीदना पड़ रहा है.

रामविचार नेताम ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि यह खेती का महत्वपूर्ण समय है और किसानों को यूरिया के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने किसानों की समस्यों को दृष्टिगत रखते हुए जल्द से जल्द सरकारी समितियो में उचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है.

इससे पहले रामविचार नेताम ने बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्र में खराब चावल बांटे जाने का मामला उठाया था. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि गरीब हितग्राहियों के साथ यह कैसी नाइंसाफी की जा रही है. राज्य के लोगों को खराब चावल खाने पर मजबूर किया जा रहा है. नेताम ने ट्वीट कर यह मामला उठाया था. साथ ही उन्होंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री को पूर्व में मैंने चिट्ठी लिखकर इस बात को लेकर जानकारी दी थी, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.