रायपुर। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने जिला बलरामपुर के रामानुजगंज में बीएसएनएल और अन्य दूरसंचार कंपनियों के कमजोर नेटवर्क से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने अपने पत्र में सनवाल और रामचंद्रपुर के आस पास नेटवर्क की स्थिति अत्यंत दयनीय होने के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उनके पालकों को होने वाली कठनाइयों और क्षेत्र में व्यापार प्रभावित होने का भी उल्लेख किया है.
बता दें है कि नेटवर्क में सुधार के लिए नेताम द्वारा पूर्व में भी कई बार फोन और अन्य माध्यमों से विभागीय अधिकारियों को समस्या बताई, लेकिन कई वर्षों से स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. बलरामपुर रामानुजगंज में निवास करने वाले प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नेटवर्क में सुधार और इंटरनेट विस्तार के लिए नेताम ने केंद्रीय संचार मंत्री से अनुरोध किया है.