प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेवी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति (Sudha Murty) ने हाल ही में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival) में अपनी सादगी और संस्कार से सभी का दिल जीत लिया है. यहां से सुधा मूर्ति (Sudha Murty) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में सुधा मूर्ति (Sudha Murty) जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival) में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ एक मंच पर दिखाई दे रही हैं. वहीं मंच पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को नमस्ते करने के लिए सुधा मूर्ति (Sudha Murty) अपना हाथ जोड़ती हैं और पूरे सम्मान से उनके पैरों को छूने की कोशिश करती हैं.
Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …
सुधा मूर्ति ने छुए जावेद अख्तर के पैर
सामने आए वीडियो में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) उन्हें रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं, लेकिन सुधा मूर्ति (Sudha Murty) उनके हाथ को हटाकर उनके पैरों को छू लेती हैं. जिसके बाद जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मुस्कुराते हुए उन्हें आशीर्वाद देते हैं. मंच से इस खूबसूरत पल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद लोग सुधा मूर्ति (Sudha Murty) की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि कुछ कहानियां लिखी नहीं जातीं… कुछ को जिया जाता है. जेएलएफ 20205 में सुधा मूर्ति (Sudha Murty) जी का जावेद अख्तर (Javed Akhtar) साहब के प्रति यह सम्मान और आदर एक प्रेरणा है.
वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा, सुधा मूर्ति जी सच्चे संस्कारी और भारतीय नारी हैं. सारा राष्ट उनको आदर्श, ममता की मूरत मानता है और वह एक आदर्श नारी है. मैं उनको अपनी प्रणाम करता हूं. तो, दूसरे यूजर्स ने लिखा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व है. कोई व्यक्ति किसी के लिए सम्माननीय क्यों है या किसी के प्रति आकर्षित क्यों है, यह पूरी तरह से उस व्यक्ति के अपने आचार, विचार, और व्यवहार पर निर्भर करता है. सम्मान और आकर्षण व्यक्तिगत भावनाओं और संस्कारों का प्रतीक है और इन्हें किसी की महानता या मान्यता के आधार पर नहीं मापा जा सकता.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature festival) में शुक्रवार को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी किताब “ज्ञान सीपियां- पर्ल्स ऑफ विजडम” का विमोचन किया है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कहा अगर आप अपनी मूल भाषा (मादरी जुबान) नहीं जानते, तो आप अपनी जड़ों से कट रहे हैं. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि, अपनी मूल भाषा को छोड़कर बच्चे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव खोने का जोखिम उठाते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक