कुंदन कुमार/पटना: लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले रहने के सवाल पर रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बहस का कोई आधार ही नहीं है. यह सवाल ही नहीं उठता है. पूरे तौर पर यह बकवास खबर है. वहीं, बार-बार मुख्यमंत्री द्वारा 2 बार गलती हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई 20 बार इस प्रश्न को पूछेगा, तो उनका जवाब वही होगा, कहीं कोई मामला नहीं है, जिसकी चर्चा हो रही है.
‘प्रशांत किशोर को ज्यादा चर्चा में लाने की जरूरत नहीं है’
शिवसेना के नेता संजय रावत द्वारा 10 सांसदों को भाजपा द्वारा तोड़ने की बात कही गई है. जदयू के सांसद को बीजेपी तोड़ना चाह रही है. इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी कहीं से नाराज नहीं चल रहे हैं. यह बिल्कुल गलत बात है. प्रशांत किशोर के धरने पर बैठने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर उसी स्टाइल के लोग हैं और उसी स्टाइल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका पब्लिक फील्ड के नेता होने का कोई मतलब ही नहीं है. प्रशांत किशोर को ज्यादा चर्चा में लाने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: खलिहान में सोए डीलर की सिर काटकर हत्या, इलाके में मची सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें