अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर सियासत जारी है. स्टार प्रचारकों की सूची से उपजे सियासी विवाद के पटाक्षेप के बाद अपने शहडोल पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्टार प्रचारक की लिस्ट में मुझे रखे या न रखे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं तो खुद स्टार प्रचारक हूं.

इसे भी पढ़ेः IAS को चिट्ठी लिखने वाले दो चोर गिरफ्तार, पैसे नहीं मिलने पर घर में ताला न लगाने की दी थी कलेक्टर को नसीहत

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैं जिस शहर या प्रदेश में जाता हूं, वहां हजारों लोग मुझसे मिलने आते हैं. वहीं उन्होंने स्टार प्रचारक के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है. हालांकि कांग्रेस ने स्टार प्रचारक लिस्ट का पटाक्षेप किया है. कांग्रेस ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. जिससे अब तन्खा भी स्टार प्रचारक रहेंगे और प्रजापति भी.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज ने की लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा, 21550 लाड़लियों को मिलेगा 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति

वहीं विवेक तन्खा ने देश में लगातर गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को न केवल नसीहत दी बल्कि सरकार को फेलियर बताकर अर्थ शास्त्रियों से संपर्क करने की बात कही. इतना ही नहीं इस महंगाई को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस महंगाई से हर घर प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि इन दिनों पेट्रोल मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा है.

इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो