शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के बूढातालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सप्रे शाला मैदान का राज्यसभा सांसद, महापौर, विधायकों और पार्षदों का दल निरीक्षण करने पहुंचा. सप्रेशाला मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उनके विरोध को निराधार बताया है. बूढ़ातालाब की तकदीर और तस्वीर बदल देने की बात कही. साथ ही ये भी कहा कि सौंदर्यीकरण करने से अब कोई नहीं रोक सकता है. विकास होता देख बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. इस दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनरायण शर्मा, पश्चिम विकास उपाध्याय, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे सहित तमाम पार्षद मौजूद रहे.

बीजेपी का विरोध करना बेकार

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले 1 महीने से जारी है. सांसद सुनील सोनी पहले महापौर और बृजमोहन अग्रवाल मंत्री रहे, तब बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण क्यों नहीं किया ? बूढ़ातालाब छत्तीसगढ़ राज्य का कैपीटल प्लेस है. इसे स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक-एक इंच की जमीन का सदुपयोग होना चाहिए. अब जब बूढ़ातालाब की सफाई हो गई. इतनी जबरदस्त वाटर बॉडी बनी है, तो इसके आसपास का एरिया सौंदर्यीकरण के रूप में विकसित होना चाहिए. इसके लिए जमीन ली गई है. जमीन लेना और देना दोनों राज्य शासन का काम है. राज्य शासन किसी भी समय जमीन अलॉट कर सकती और जमीन ले सकती है. इसमें विरोध करना बेकार है. हम विरोध को खारिज करते हैं. जमीन लेने से मैदान में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मैदान को इंटरनेशनल बनाने के लिए इसे सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. खिलाड़ी और छात्र इसका कोई विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष इसका विरोध जता रहा है.

सुनील और बृजमोहन कभी नहीं खेले होंगे फुटबॉल-क्रिकेट

महापौर एजाज ढेबर ने कहा मुझे बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है, जो लोग विरोध करने आ रहे है. वह लोग ग्राउंड कभी गए नहीं होंगे. सुनील सोनी और बृजमोहन कभी फुटबॉल, क्रिकेट नहीं खेले होंगे. मैंने हॉकी फुटबॉल सब में नेशनल खेला है. अगर ग्राउंड की बात करेंगे, तो जिस हिस्से को हम लिए है वो ग्राउंड का डेड एरिया है. इसी डेड एरिया में काम हो रहा है. ग्राउंड के एक भी इंच को नहीं छुआ है. ग्राउंड की साइज वैसी की वैसी ही है. इसके एवज में भी हम यहां पर 2 करोड़ रुपए खर्चा कर रहे हैं. ग्राउंड को इंटरनेशनल लेवल का बना रहे हैं. इस ग्राउंड ने अपनी पहचान खो दिया था, हम उसकी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे है. हमें इस बूढ़ातालाब का सौंदर्यीकरण करने से कोई नहीं रोक सकता है. हम बूढ़ा तालाब की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देंगे.

जो बीजेपी नहीं कर पाई, वो कांग्रेस कर रही

पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हम पिछले कई दिन से यहां पर काम और जन सहयोग भी कर रहे हैं. सरकार में इस कार्यकाल में ऐतिहासिक तालाब को कैसे सुंदर बनाया जाए ? उसमें काम किया जा रहा है. भाजपा का एक भी जनप्रतिनिधि यहां नहीं आया. अब 15 साल की सरकार ने जो नहीं किया वह डेढ़ साल की सरकार और 5 महीने की कांग्रेस की परिषद ने करके दिखा दिया है. इसलिए अब भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. बीजेपी ने अपनी सरकार स्काईवॉक बनाने का फैसला लिया, जो जनता के हित का नहीं था, जिसका कोई मतलब नहीं था. भाजपा की सरकार ने पैसों का दुरुपयोग करने का काम किया. जनता के पैसों का उन्होंने दुरुपयोग किया. कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि लगातार जनता के साथ मिलकर उनकी भावनाओं का सम्मान किया है. भारतीय जनता पार्टी जो काम नहीं कर पाई, उसकी भड़ास निकाल रही है.