Rajya Sabha Session Adjourned Indefinitely: नई दिल्ली. राज्यसभा ने ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को विपक्ष के हंगामे के बीच पारित कर दिया गया है. आज सत्र के अंतिम दिन दोपहर तक लगातार गतिरोध बना रहा, लेकिन दो बजे जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो ‘ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025’ को बिना चर्चा के ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. इसके तुरंत बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

Also Read This: MP गजब है : 15 अगस्त को नहीं मिले 2 लड्डू तो कर दी सीएम से शिकायत ! अब मिलेगा खास गिफ्ट

Rajya Sabha Session Adjourned Indefinitely

Rajya Sabha Session Adjourned Indefinitely

यह 268वां सत्र था, जिसमें कामकाज का बड़ा हिस्सा विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच टकराव की भेंट चढ़ गया. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने लगातार हंगामा किया, जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल एक भी दिन सामान्य रूप से नहीं चल पाए. गैर-सरकारी कामकाज भी बिल्कुल नहीं हो सका.

उपसभापति हरिवंश ने सत्र के अंत में कहा कि पूरे सत्र में केवल 41 घंटे 15 मिनट ही काम हो पाया, जो कि कुल निर्धारित समय का 38.88% है. उन्होंने इसे बेहद निराशाजनक बताते हुए सभी सदस्यों से आत्ममंथन करने की अपील की.

Also Read This: GST: खत्म होगा 12% और 28% का जीएसटी स्लैब, GoM ने केंद्र के प्रस्ताव को स्वीकार किया, तंबाकू और पान मसाला पर 40% की विशेष दर होगी लागू

Rajya Sabha Session Adjourned Indefinitely: सत्र के दौरान कई अहम विधेयक पारित किए गए, जिनमें शामिल हैं:

  • संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025
  • संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2025
  • जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025
  • गोवा अनुसूचित जनजाति विधानसभा क्षेत्रों का पुनर्समायोजन विधेयक 2025
  • मर्चेंट शिपिंग विधेयक 2025
  • मणिपुर बजट एवं विनियोग विधेयक 2025
  • राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
  • राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025
  • आयकर विधेयक 2025
  • कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025
  • भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025
  • खनिज और खनिज विकास (संशोधन) विधेयक 2025
  • भारतीय प्रबंध संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
  • और अंत में ऑनलाइन खेल संवर्धन और विनियमन विधेयक 2025

Also Read This: ‘कांग्रेस के युवा नेताओं से घबरा गए हैं राहुल गांधी…’, विपक्ष द्वारा ‘टी मीटिंग’ का बायकॉट करने पर PM मोदी ने बोला करारा हमला

इसके अलावा, 29 और 30 जुलाई को राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष ने सहयोगी रुख अपनाया और सदन देर तक सुचारू रूप से चला.

Rajya Sabha Session Adjourned Indefinitely. हालांकि सत्र की शुरुआत से ही माहौल तनावपूर्ण रहा. पहले ही दिन निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, 4 अगस्त को झामुमो के संस्थापक और वरिष्ठ सांसद शिबू सोरेन के निधन पर पूरे दिन सदन स्थगित रहा. कुल मिलाकर, यह सत्र विपक्षी हंगामे और बाधित कामकाज के लिए याद रखा जाएगा, लेकिन साथ ही इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी भी मिल गई.

Also Read This: Online Gaming Bill: Real Money Games बैन! क्या है ऑनलाइन गेमिंग बिल का सच, जानिए इसके फायदे और नुकसान