राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने महाकुंभ (Maha Kumbh) भगदड़ को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. चर्चा के दौरान खड़गे ने कहा, ‘मैं महाकुंभ में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं…, महाकुंभ में मारे गए हजारों लोगों को…, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया. सभापति (Chairman) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने उनसे बयान वापस लेने को कहा.

भारत ने जर्मन कंपनी Volkswagen को दिया सबसे बड़ा Tax नोटिस, कंपनी ने भारत पर ठोका जवाबी मुकदमा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उच्च सदन में हुई चर्चा में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के दौरान ‘हजारों’ लोगों की मौत हो गई. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. 

Parliament Budget Session: राहुल गांधी ने की Make In India की तारीफ, कहा- आइडिया अच्छा लेकिन PM मोदी फेल, पूछा- बजट से पहले हलवा किसे खिलाया ?

गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 लोगों की मौत हो गई.

गोधरा ट्रेन नरसंहार मामले में आजीवन कारावास की सजा पाने वाला फरार दोषी, पुणे में गिरफ्तार, पैरोल के बाद हुआ था फरार

अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा- मलिकार्जुन खड़गे

इस दौरा राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने तुरंत कहा कि ‘यह मेरा अनुमान है (और) अगर यह सही नहीं है तो आपको (सरकार को) बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ”मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए ‘हजारों’ नहीं कहा. लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दें. मैं अगर गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा. उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं.”

‘भुक्खड़’ चोरः घर में चोरी करने घुसे, भूख लगी तो बनाई मिर्ची भजिया, फिर खाने के बाद आराम से चलते बने

धनखड़ बोले- बयान वापस लें

उच्च सदन के सभापति धनखड़ ने उनसे अपना बयान वापस लेने की अपील की. सभापति धनखड़ ने कहा, ‘विपक्ष के नेता ने हजारों की संख्या में आंकड़े दिया है… मैं उनसे अपील करता हूं कि इस सदन में जो भी कहा जाता है, उसका बहुत महत्व होता है. आपने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी स्तब्ध हैं. यहां से जो संदेश जाता है, भले ही उसका खंडन हो, वह पूरी दुनिया में जाता है.’’

हे प्रभु… ये क्या हुआ ? पहले पति को किडनी बेचने पर किया मजबूर, फिर kidney के पैसे लेकर आशिक के साथ रफूचक्कर हो गई पत्नी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्होंने किसी को दोषी ठहराने के लिए यह आंकड़ा नहीं बताया. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था में उनका अहम योगदान रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m