दिल्ली. बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की खबर जो भी सुन रहा है वह अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है. ऐसे ही आंसू राज्यसभा सांसद अमर सिंह की आंखो से तब फूट पड़े जब वे श्रीदेवी के बारे में बात करने लगे. इस दौरान उन्होंने श्रीदेवी के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई साथ ही उन्होंने इस दिन को सिनेमा जगत का काला दिन बताया.

अमर सिंह ने कहा कि जिस शादी में श्रीदेवी गईं थी मैं भी वहीं था. दूसरे दिन मैने एक समिट में जाने का फैसला लिया, उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैंने यह फैसला लिया वरना उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रीदेवी के निधन पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह कैसे फूट-फूट कर रोए.

अमर सिंह ने इन दो लाईनों के जरिए श्रीदेवी को याद किया…

“दिन जो पखेरू होते, पिंजरे में मैं रख लेता
बांधता उनको जतन से, सोने के मोती देता”

आपको बता दें कि बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात निधन हो गया. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. श्रीदेवी का निधन रात 12 बजे के बाद हुआ.उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. साथ ही उनके फैन्स में भारी दुख है.

देखिये ​वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e0AqKFXnvdA[/embedyt]