रायपुर. आम बजट पर चर्चा शुरु होने से पहले ही राज्यसभा में रेणुका चौधरी पर पीएम की टिप्पणी से हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस सदस्यों ने जमकर नारेबाज़ी की और रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर पीएम द्वारा की गई टिप्पणी पर माफी की मांग की. हो-हंगामे के चलते राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.लोकसभा में बजट पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. लेकिन चर्चा के दौरान ही टी़डीपी सांसद वेल में आ गए और आसन के नीचे बैठे सचिवालय के स्टाफ के काम में  बाधा पहुंचाने लगे. इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया.

इससे पहले बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली ने सदन में बजट पर चर्चा की शुरुआत की. मोइली ने निवेश, बैंकिग प्रणाली जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस से अलग सत्ताधारी दलों के सांसदों ने बजट की तारीफ करते हुए इसे जनता के लिए कल्याणकारी बताया था. राज्यसभा में आज से बजट पर चर्चा शुरू होनी है. इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद वित्त मंत्री अरुण जेटली को आर्थिक चुनौतियों से अवगत कराएंगे साथ ही बजट में किए गए प्रस्तावों के बारे में अपनी राय सदन के सामने रखेंगे.

सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद आज बजट पर अपनी राय सदन के सामने रख सकते हैं. 29 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र शुक्रवार को खत्म हो जाएगा. ऐसे में बजट पर चर्चा के लिए आखिरी के दो ही दिन बचे हैं. शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली सदन में इस पर जवाब भी देंगे. राज्यसभा में आज मोटर यान विधेयक को पारित कराने की कोशिश की जाएगी. लोकसभा से पारित इस विधेयक को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उच्च सदन से पारित कराने की कोशिश करेंगे. इस विधेयक में ट्रेफिक नियमों के उल्लघंन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है.