रायपुर। छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (जेसीसीजे) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के योग्य नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया है. छत्तीसगढ़ का अपमान किया है.

अमित जोगी ने ट्वीट कर कांग्रेस के सभी विद्यायकों से छत्तीसगढ़ की अस्मिता और मान की खातिर 10 जून को थोपे गए प्रत्याशियों के लिए वोट न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ है फिर राजनीति. अगर हम छत्तीसगढ़ का मान नहीं रख सकते, तो ऐसी राजनीति किस काम की ?

अमित जोगी ने कहा कि स्व.अजीत जोगी ने अपने तीन वर्ष के अल्प-कार्यकाल में 3 छत्तीसगढ़ियों को राज्यसभा भेजा था. इनमें कमला मनहर, रामाधार कश्यप और मोतीलाल वोरा शामिल थे. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ का अपमान और छत्तीसगढ़वासियों के साथ हुए अन्याय का जेसीसीजे पुरजोर विरोध करेगी.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: MP में बीजेपी ने की राज्यसभा चुनाव के लिए पहले उम्मीदवार की घोषणा…