सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिले हुए हैं. जनता के पास विकल्प नहीं था. पहले दिल्ली में आए, फिर पंजाब में सरकार बनाई और अब छत्तीसगढ़ में आएंगे. यहां का सारा करप्शन खत्म करेंगे. अच्छे राज्य के निर्माण की शुरुआत होगी. यह बात पंजाब से राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सारी राजनीतिक पार्टियां बेहतर काम करती तो हमें राजनीति में आने की जरूरत ही नहीं होती, हम राजनीति नहीं करने आए हैं राजनीति बदलने आए हैं.
पंजाब से राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे डॉ संदीप पाठक मुंगेली जिले के लोरमी के रहने वाले हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और विधायक और आप के प्रदेश प्रभारी संजीव झा के साथ पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए डॉ. पाठक ने कहा कि राज्यसभा में संसद बनने के बाद छत्तीसगढ़ में मेरा पहला दौरा है. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और पंजाब की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि एक साधारण वालंटियर को राज्यसभा भेजा गया. मैं छत्तीसगढ़ में एक किसान का बेटा हूं. अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है, मैं जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नही छोडूंगा.
डॉ. पाठक ने कहा कि मेरा राजनीति में दूर तक वास्ता नहीं था. देश की आज जो स्थिति हैं, उसका मुख्य कारण राजनीति है. सारी समस्याओं का जड़ राजनीति है. देश की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को खूब मौके दिए. बीजेपी और कांग्रेस ने देश की जनता के साथ गद्दारी की. जनता के पास विकल्प नहीं था. दिल्ली एक ऐसा राज्य है जो मुनाफे में चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मिली हुई है, दोनों पार्टियों के बड़े नेता करप्शन के मामले में जेल नहीं गए, क्योंकि इनकी आपस में सेटिंग है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नौकरियां नहीं है, और जहां नौकरियां है, वहां करप्शन है. माइनिंग माफिया ने राजनीति को जकड़ लिया है. छत्तीसगढ़ में आप पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. यहां आप की सरकार बनेगी. कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो गई है, जनता इनको हराएगी.
इसे भी पढ़ें : साहू समाज के चुनाव में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को लगा झटका, टहल सिंह पैनल ने मारी बाजी…
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग ऐसे ही बेरोजगारी से परेशान हैं. 15 साल का रिकॉर्ड 3 साल के अंदर ही टूट गया, रमन सरकार के समय 48 हजार करोड़ का कर्जा था, कांग्रेस की सरकार आने के बाद 1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया. इतना पैसा जा कहां रहा है? ना तो युवाओं को नौकरी मिल रही न ही छत्तीसगढ़ में कोई विकास हो रहा. पंजाब में आप की सरकार बन सकती है तो छत्तीसगढ़ में भी बन सकती है, छत्तीसगढ़ की आमजनता अब आप को मौका देना चाहती है. लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के कामों को देखा, लोगों को पता चल गया है कि दोनो ही पार्टियां एक ही ढर्रे पर काम कर रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें