जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को बाड़मेर रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने के मुद्दे पर चर्चा हुई. शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार से सवाल किया कि रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की सरकार की मंशा क्या है.
इस पर जवाब देते हुए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि रिफाइनरी के शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय लोगों को इससे लाभ होगा. हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि रोजगार में प्राथमिकता देने के संबंध में सरकार की कोई योजना वर्तमान में नहीं है.
मंत्री ने यह भी कहा कि जिन लोगों की जमीन रिफाइनरी के लिए अधिगृहीत की गई है, उनके लिए अतिरिक्त रोजगार की व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. इस पर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रश्न किया कि क्या सरकार इन लोगों के लिए विशेष रोजगार अवसर प्रदान करेगी. मंत्री ने इस सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की जाएगी और फिर कोई निर्णय लिया जाएगा.
रविंद्र सिंह भाटी ने लगातार बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने इस मुद्दे को पहले भी विधानसभा में उठाया था और लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह प्रमुख मुद्दा रहा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक