दिलशाद अहमद, सूरजपुर ब्रेकिंग. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25वें वर्ष पर सूरजपुर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मंगलवार को छत्तीसगढ़ी लोगायक सुनिल मानिकपुर ने अपने गानाें से समा बांधा। इस दौरान छत्तीसगढ़ी गानों पर वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा जमकर झूमे। कलेक्टर, एसपी सहित जिला पंचायत सीईओ ने भी पैकरा का साथ निभाया।
राज्योत्सव के समापन समारोह में रामसेवक पैकरा, कलेक्टर, एसपी सहित जिला पंचायत सीईओ ने हमर पारा तुहर पारा गाने पर जमकर डांस किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


