नई दिल्ली. दिल्ली के करोलबाग के होटल अर्पित में लगी भीषण के बाद फरार आरोपी मालिक राकेश गोयल को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस आरोपी राकेश गोयल को रविवार को कोर्ट के सामने पेश करेगी.

दरअसल 12 फरवरी को अर्पित होटल में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी और होटल मालिक राकेश गोयल और शुभेन्दु गोयल घटना के बाद से फरार थे. होटल मालिक के करोलबाग के बैंक स्ट्रीट स्थित घर पर भी ताला लगा हुआ था. इनके पड़ोसियों का कहना था कि घटना वाले दिन ही आखिरी बार यह परिवार दिखाई दिया था. तीन दिन बाद भी हादसे में मारे गए 17वें शख्स की पहचान नहीं हो पाई थी. यह शव बुरी तरह से जल चुका है. उसका डीएनए टेस्ट कराया गया था.

पुलिस के मुताबिक होटल की प्रॉपर्टी राकेश कुमार गोयल उर्फ पटवारी के नाम है. जबकि होटल का लाइसेंस शरतेंदु गोयल के नाम पर है. दोनों भाई हैं, लेकिन पूरे कारोबार को राकेश गोयल ही संभालते थे. इस कारण लोग राकेश को ही होटल मालिक के रूप में जानते हैं.