बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का गाना ‘आवन जावन’ (Aavan Jaavan) हाल ही में रिलीज हुआ है. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, अब इस गाने पर एक्टर के पिता और फिल्म मेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने भी डांस किया है.

‘बाप भी कुछ कम नहीं’

बता दें कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के गाने ‘आवन जावन’ (Aavan Jaavan) का हूक स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लू जीन्स, रेड प्रिंटेड शर्ट और सिर पर हैट लगा रखा है. वीडियो में राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के साथ एक ग्रुप भी नजर आ रहा है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस वीडियो को शेयर करते हुए राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बाप भी कुछ कम नहीं. आवन जावन प्योर कंटेजियस जॉय है. बधाई हो ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, यशराज फिल्म्स, अयान मुखर्जी, प्रीतम, बॉस्को मार्टिस और टीम आपने मुझे नाचने पर मजबूर कर दिया.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि ऋतिक रोशन ने भी पिता का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने लिखा- ‘यकीन नहीं हो रहा. हाहाहाहाहा. अब तक का सबसे बेहतरीन. पापा आपने तो कमाल कर दिया. क्या ग्रेस है. आप भी कम नहीं हो.’ फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की बात करें, तो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.