कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राजद विधायक राकेश रौशन ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू के 225 सीट जीतने के लक्ष्य पर सवाल उठाया है. राकेश रौशन ने कहा कि, पढ़े लिखे लोगों ने एनडीए को बता दिया है कि उन्हें नीतीश कुमार नहीं पसंद हैं. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में जदयू चौथे नंबर पर इसलिए आई है.

‘जनता को नहीं पसंद एनडीए सरकार’

राकेश रौशन ने कहा कि, जदयू बैठे-बैठे ही सपना जीत का सजा रही है, मगर जीत तेजस्वी की होगी. 2025 में चुनाव से पहले तेजस्वी जनता के बीच जाकर उनका दुख दर्द जान रहे हैं. नीतीश कुमार भले ही लक्ष्य बनाएं जीत तेजस्वी की होगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि, बिहार की जनता एनडीए सरकार को पसंद नहीं करती है.

‘तेजस्वी यादव बनेंगे अगला मुख्यमंत्री’

राजद विधायक ने आगे कहा कि, जिस तरह से बिहार में बेरोजगारी है, देश में महंगाई बढ़ रही है. लोग ऐसी सरकार से अब त्रस्त हो गए हैं. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इस बार यह बदलाव होकर रहेगा बिहार विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत होगी और तेजस्वी यादव ही बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार सदर अस्पताल में मौत के बाद भी नहीं मिला एम्बुलेंस, ठेले पर शव ले गए परिजन