भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाढ़ प्रभावित जिले श्योपुर के कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को हटा दिया गया है. उनकी जगह ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा को नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस अधिक्षक संपत उपाध्याय का तबादला कर दिया गया है. एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को बाढ़ प्रभावित शहर के दौरे के दौरान भारी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आज जिलाधिकारी की तबादला कर दिया.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री तोमर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए श्योपुर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला शहर के गणेश बाजार पहुंचा, आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया. इतना ही नहीं गुस्साए स्थानीय निवासियों ने केंद्रीय मंत्री के काफिले के रास्ते को रोकने की कोशिश की, बल्कि उनके काफिले पर काले झंडे, झाड़ू और कीचड़ भी फेंके.
जब केंद्रीय मंत्री का काफिला श्योपुर कस्बे के मुख्य बाजार से गुजर रहा था, तब प्रदर्शनकारी न केवल सड़कों पर उतर आए, बल्कि भीड़-भाड़ वाली सड़कों से गुजरते हुए तोमर को धक्का देने की भी कोशिश की. केंद्रीय मंत्री को घेरने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
आक्रोशित लोगों ने सरकार पर बाढ़ से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. लोगों ने अमराल और सीप नदी में अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति के कुप्रबंधन का आरोप लगाया, जिसकी वजह से श्योपुर प्रभावित हुआ है.
बता दें कि 28 जुलाई से अब तक बाढ़ और बारिश से संबंधित हादसों में श्योपुर में छह लोगों की मौत हो चुकी है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के आठ जिलों में बाढ़-बारिश से संबंधित हादसों में आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. अब तक इस क्षेत्र के आठ जिलों के 1250 गांव बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इस इलाके से करीब 9,000 लोगों को बचाया गया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक