शिवम मिश्रा, रायपुर. किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन के दूसरे दिन शामिल हुए. उनके साथ युद्धवीर सिंह भी मौजूद रहे. आंदोलन को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की कमेटी के साथ बुधवार को बैठक हुई थी, लेकिन आज सरकार के पास समय नहीं है. किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है. किसानों का काम धरना देना है. सरकार को जब समय मिले इनकी मांगों पर निर्णय लेना चाहिए. अपनी मांग पूरी होते तक किसान घर वापसी नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि कल हुई बैठक में हुई बात से तो लग रहा है कि किसानों की मांग पूरी करने की सरकार की मंशा है. किसानों की मांग पूरी भी होगी. कई दौर की बैठकें हो चुकी है. आगे और बैठके होगी. किसानों की जायज मांग पूरी होगी. टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी छोटा जरूर है, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और बड़ा किया जाएगा. सरकार के कामकाज को पूर्ण रूप से रोक दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सीएम की समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना में लाखों का हुआ इलाज, 30 साल बाद हो रही विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती …
दिल्ली में बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात
राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि किसानों के मुद्दे को लेकर वे दिल्ली में सरकार के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का रूख विपक्ष में रहते अलग और सत्ता में आते हुए अलग हो जाता है.
अधिकारियों के पैरों पर चल रही सरकार
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि इस सरकार के कामकाज को देखकर लग रहा है कि पूरी सरकार अधिकारियों के पैरों पर चल रही है. किसान अपनी भूमि मांग रहें हैं, जो उनका अधिकार है. सरकार के नेताओं को अधिकारी के हिसाब से चलना छोड़, जनसेवक के रूप में सोचना चाहिए. सरकार को नुकसान भी हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें