Exit Poll 2024. लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आने के बाद देश में सियासत गर्मा गई है. एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां एनडीए को बहुमत का दावा कर रही हैं. इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने बागपत में कहा “जिस देश का राजा ज्योतिष और तानाशाह होगा, वहां एग्जिट पोल वाले ही क्या करेंगे.
बड़ौत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 400 पार बोल रहे मतलब सरकार की पूरी प्लानिंग तैयार है. राकेश टिकैत ने ईवीएम मशीन की रिपेयरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘चुनाव से पहले ही इवीएम मशीन की रिपेयरिंग क्यों होती है. ईवीएम मशीन में बैटरी या सेल डालकर कर्मकांड होता है. जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है और कह रहे जीतेंगे मोदी ही.’
इसे भी पढ़ें – Exit Poll पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, समझाई क्रोनोलॉजी, कहा- जीत रहा है इंडिया गठबंधन
उन्होंने जयंत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे एनडीए में शामिल हो गए, तो किसानों के ट्रैक्टर को दस साल वाले नियम से मुक्ति दिलाकर दिखाएं. राकेश टिकैत आज देशखाप चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक