नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसान सालभर बाद भी टिके हुए हैं. राकेश टिकैत समेत किसान सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद जताई है. साथ ही सरकार पर कानून को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राकेश टिकैत का केंद्र पर हमला
इस दौरान राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि आंदोलन चार सालों तक भी चल सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. टिकैत ने बताया कि आंदोलन काफी लंबा चलने वाला है. इसलिए उन्होंने किसानों से आंदोलन स्थल पर स्थानी निर्माण करने को कहा है.
कंपनी चला रही केंद्र सरकार- राकेश टिकैत
टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के खिलाफ हमने कई आदंलोन किए. सभी आंदोलन के प्रारूप अलग-अलग थे. हालांकि इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. टिकैत ने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों की बात मानेगी. अभी वह कंपनी चला रही है, पार्टी नहीं.
इसके अलावा राकेश टिकैत ने विपक्षी पार्टियों के समर्थन पर कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो यह भी कहती थी कि सरकार किसानों के लिए कार्य नहीं कर रही है, लेकिन जब हमने सरकार बदली तो अब यह किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है. टिकैत ने ये भी कहा कि किसानों का आंदोलन राजनैतिक आंदोलन नहीं है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material