बालको। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड यानि बालको के राखड़ बांध की मरम्मत कर दी गई है. इस बांध के टूटने और हसहेव में प्रदूषण फैलने की वजह से पर्यावरण संरक्षण मंडल ने बालको का एक पावर प्लांट बंद करवा दिया था. अब राखड़ बांध से बेलगिरी नाला में बहकर जमा हुए राखड़ की सफाई तेज़ी से की जा रही है. इस खबर को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम सामने लेकर आया था.
बालको प्रबंधन ने कहा कि बालको का औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन मानदंडो के अनुरुप है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने बालकों राखड़ बांध संबंधी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था. मंडल के नोटिस के बाद बालको प्रबंधन ने तेज़ी से काम करते ुहए राखड़ बांध की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है.
बालको प्रबंधन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अधिक बारिश की वजह से बालको के राखड़ बांध के एक छोटे हिस्से में दरार आ गई थी जिससे राखड़ का रिसाव हो रहा था. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के निर्देश के मुताबिक राखड़ बांध के दरार वाले हिस्से को मानदंडों के हिसाब से ठीक कर लिया गया है.