लंबे समय से बीमारी से जूझ रही Rakhi sawant की मां इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्हें पैरालिसिस सामने कैंसर और ब्रेन हेमरेज जैसी कई बीमारियों थी. मां के निधन के बाद Rakhi sawant खुद को नहीं संभाल पा रही है और फूट फूट के रो पड़ीं.
बीमारी के दौरान राखी सावंत ने अपनी मां का कई वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मां की बीमारी को लेकर चर्चा करती दिखी. कुछ समय पहले उन्होंने अस्पताल में बिस्तर में पड़ी हुई अपनी मां का वीडियो की शेयर किया जिसमे वह भगवान से मां की मुक्ति की कामना कर रही थी. वहीं दूसरे वीडियो में हम देख सकते हैं कि उनकी मां का निधन हो गया और बेहद रो रही हैं, साथ सलमान खान को याद कर रही हैं और उनका नाम कर कह रहीं थी की भाई मां मर गई. राखी के साथ उसके घर के अन्य लोग भी नजर आए हैं.
मां के निधन का समाचार देते हुए Rakhi ने वीडियो शेयर करते हुए बेहद भावुक कैप्शन लिखा है- “आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया…और मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा. आई लव यू मां. आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं… कहां जाऊं. आई मिस यू आई.