प्यार में धोखा खाई Rakhi Sawant आदिल के बाद अब नए जीवन साथी की तलाश में लग गई हैं। उन्हें इंतजार है उस राजकुमार का जो उनका साथ जीवन भर दे, इसके लिए वह एक अनोखा टोटका करती दिखीं हैं। पति पाने के लिए ड्रामा क्वीन ने अपने अपने सिर में अंडे फोड़े हैं, जिसका वीडियो सोशल मिडिया में सामने आया है।
इस वीडियो के बाद एक बात तो साफ हो गई है की Rakhi Sawant अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं। आदिल से दिल टूटने के बाद Rakhi Sawant ने अपने लिए नए दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है। Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …
हाल ही में Rakhi Sawant का एक video इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस video में ड्रामा क्वीन अपने सिर पर अंडे फोड़ती नजर आ रही हैं। दरअसल Rakhi Sawant बारिश में भीगते हुए दुल्हा मिलने की चाह में अपने सिर पर अंडे फोड़ रही हैं.
Video में देखा जा सकता है कि Rakhi बारिश में भीगते हुए अपने सिर पर एक के बाद एक अंडे फोड़ रही हैं और साथ ही कह रही हैं, “दुल्हा मिल जाए, दुल्हा मिल जाए अच्छा वाला।” इसके साथ ही Rakhi आसमान में देखते हुए कहती हैं, पक्कड़ बाबा फोड़ दिया, दुल्हा कहां है? Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
इसके बाद rakhi अपने सिर पर रखे अंडे जमीन पर गिरती हुई पेपराजी को पोज भी देती हैं। इस video के बाद यह भी सवाल उठ रहा है की यह पक्कड़ बाबा कौन हैं, जिन्होंने राखी को दूल्हा मिलने का यह टोटका बताया है। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें