मुंबई. अपनी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे हैं जिन्हें सुर्खियां बटोरने में मजा आता है, फिर भले ही गलियां क्यों ना मिलें। ऐसी ही प्रातः स्मरणीय राखी सावंत जी हैं। मोहतरमा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वो पाकिस्तान के झंडे के साथ नजर आ रही हैं। फोटो सामने आते ही बवाल शुरु हो गया।

जब मामला हाथ से निकलने लगा तो राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लोड कर सफाई दे डाली। राखी सावंत ने कैप्शन लिखा, मुझे अपना भारत देश पसंद है, लेकिन ये मेरी आने वाली फिल्म ‘धारा 370’ का सीन है।

आपको बता दें, फिल्म धारा 370 कश्मीर के पंडितों पर आधारित है।