CG NEWS: बीजापुर. रक्षा बंधन के पवित्र पर्व पर देश के अलग-अलग प्रांतों से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ जवानों की कलाइयां आज राखियों से सज गई. माहेश्वरी समाज की बहनों ने घर-परिवार से दूर नक्सलियों से लोहा ले रहे जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा और उनसे रक्षा का वचन लिया. जेलबाड़ा स्थिति सीआरपीएफ 168 बटालियन में माहेश्वरी समाज के इस आयोजन में जवानों के बीच खुशियां देखी गई.

बतास दें कि, बहनों ने जवानों की आरती उतारकर कलाइयों पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया. उसके बाद जवानों संग हाथों में तिरंगा थामे फेरी भी निकाली. माहेश्वरी समाज की ओर से यशोदा केला, वंदना राठी, निर्मला गांधी, मंजू राठी मग्गी गांधी ,अंकिता राठी, स्वाति चांडक ,कविता गांधी, रेखा राठी समेत समाज की अन्य बहने मौजूद रहीं.

कार्यक्रम की संयोजिका वंदना राठी ने बताया कि, आज का दिन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का है. हमारी रक्षा के लिए जवान फर्ज के चलते अपनी बहनों से दूर हैं, उनकी कलाइयां सूनी ना रह जाए, इसलिए समाज की बहनों ने रक्षा बंधन का पर्व साथ मनाया. आयोजन को सफल बनाने में समाज सेवी राजू गांधी एवं बटालियन का विशेष योगदान रहा.