Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है. यह त्यौहार भाई-बहन के बीच के पवित्र बंधन और प्यार का प्रतीक है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”आप समस्त प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पवित्र पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए.”

इसे भी पढ़ें: राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 10% आरक्षण, CM बोले- नहीं भूलेंगे बलिदान

Raksha Bandhan 2024: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं से जुड़े इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व भी है. रक्षाबंधन का पर्व सामाजिक सदभाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर एवं सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने हजारों से बहनों से बंधवाई राखी, कहा- विकास में मातृशक्ति निभा रहीं अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक