इमरान खान, खंडवा। भाई-बहन के लिए सबसे बड़ा त्यौहार माने जाने वाला रक्षाबंधन कल पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके पहले आज खंडवा के बाजारों में खरीदारों की रौनक देखने को मिली। रंग-बिरंगी राखियों से बाजार सजे हुए हैं। इस बार खास तौर पर कपल राखी, कॉटन राखी और बच्चों के लिए भीम राखी की डिमांड बड़ी हुई है।

OMG: टॉयलेट सीट पर फन फैलाए बैठा था काला कोबरा, एक साथ 3 सांपों को देख घर वालों के खड़े हो गए रोंगटे

व्यवसाई मोनिका बजाज ने बताया कि, इस बार बाजार पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा है, लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। राखियों की बात करें तो कपल रखी तथा कॉटन राखी की मांग काफी ज्यादा है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने MP के दो मंत्रियों को लिखा पत्र, इस समस्या को हल करने की मांग की

इसके साथ ही व्यवसाई गिरीश ने बताया कि, इस बार बच्चों के लिए कई तरह की राखी आई है, जिनमें छोटा भीम, डोरेमोन, पोकेमोन की डिमांड काफी ज्यादा है। क्योंकि कल राखी का त्यौहार है, इसलिए आज बाजार में काफी भीड़भाड़ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m