गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां पांच साल बाद जेल परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। कोरोना काल के बाद, यह पहला मौका था जब बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन दिया।
श्रावण का अंतिम सोमवार: भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग की निकली सवारी, लगाया छप्पन भोग
कोरोना के कारण वर्ष 2020 से जेल में किसी भी त्योहार, खासकर भाई दूज पर, बहनों की मुलाकात पर रोक लगी थी। वर्ष 2023 में सावन और होली के दौरान आचार संहिता के चलते भी बहनों की भाइयों से मुलाकात नहीं हो सकी थी। इस बार, बहनों ने जेल में आकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, जिससे भाई-बहन दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
जेल परिसर में इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार बहनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। वहां टेंट, बैठक व्यवस्था, कूलर और ठंडे पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी, ताकि बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस आयोजन ने जेल में बंद भाइयों और उनकी बहनों को फिर से मिलाने का अवसर प्रदान किया, जिससे जेल परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक