रिपोर्ट कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में इस बार रक्षाबंधन के लिए चांदी का राखी खरीदने की होड़ दिखी। धर्मशाला चौक के दूकानदार रोहित कुमार ने बताया की ₹25 से लेकर 250 रुपए तक का रखी महिलाएं खरीद रही है। सोनार पट्टी में देर रात तक आशीष रंजन चांदी की राखी बेचते रहे।
चांदी की राखी ₹700 से लेकर 4 हजार तक
आशीष रंजन ने बताया कि सोने का भी राखी बिक्री हुई है लेकिन वह आर्डर पर बना है उन्होंने बताया कि चांदी की राखी ₹700 से लेकर 4 हजार मूल्य तक का बिका है। छाता बाजार होलसेल मंडी के दुकानदार मोहम्मद परवेज ने बताया कि ₹10 से लेकर ₹200 तक की राखी बिक रही है। बाजारों में अच्छा व्यापार होने से और ग्राहकों को मिल रही संतुष्ठी से सभी का दिल खुश हो रहा है। राखी दुकानदार विक्रेताओं के साथ ही मिठाईयों की दुकान पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो रही है।
सुबह तडके से ही दुकानें संचालित
इसके अलावे फुटपाथ, विभिन्न चौक चौराहा सहित छाता बाजार होलसेल मंडी और मॉल में भी सामान्य राखी खरीदने की काफी भीड़ है। मुजफ्फरपुर के गली मोहल्लों में भी राखी बेंचने वाले दुकानोंदारों की तादाद ज्यादा ही देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन पर्व का खुमार ऐसा छाया है कि देर रात से लेकर सुबह तडके से ही दुकानें संचालित की जा रही है।
कीमत नहीं भाई का प्यार
ठेले पर राखी बेंचने वाले संतोष कुमार ने बताया कि इस रक्षाबंधन उन्होंने अच्छा व्यापार करते हुए राखियां बेंची है। संतोष ने बताया कि बाजार में 5 रूपए से हजारों रूपए तक की राखियां लोग खरीद रहे हैं. राखी खरीदने वाली महिलाओं को राखियों की डिजाइन भी भा रही है। महिला ग्राहक पूर्णिमा ने कहा कि दुकानों पर दिखने वाली राखियों को डिजाइन पसंद आने पर लिया है। रक्षाबंधन पर राखी की कीमत नहीं भाई के प्यार और दुलार का ख्याल होता है। रक्षासूत्र बांधने से खुद के सम्मान और सुरक्षा का आत्मविश्वास बढ जाता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें