Raksha Bandhan 2025 : रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट प्यार का पर्व है. इस साल ये त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इसी दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी. भाई की लंबी आयु की प्रार्थना करेगी. भाई से रक्षा का वचन लेगी. किसी भी तरह की पूजा करने के कुछ नियम जरूर होते हैं उसी तह राखी पर्व को मनाने, राखी बांधने का विधि-विधान हमारे ग्रंथों में दिया है. आईए इन सबके बारे में जानते हैं.

खड़े चावल का तिलक लगाएं
बहन भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उसका तिलक करती है. तिलक रोरी-कुमकुन के साथ अक्षत लगाकर किया जाता है. ऐसे में खड़े अक्षत यानी खड़े सफेद चावल (खंडित न हों), उससे तिलक करें. टूटे अक्षत अशुभ माने जाते हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
काले कपड़े न पहनें (Raksha Bandhan 2025)
ग्रंथों में उल्लेख है कि पूजा-पाठ, या किसी भी शुभ कार्य के दौरान काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इन्हें अशुभ माना गया है. इसलिए प्रयास हो कि राखी बंधवाते समय काले कपड़े न पहनें.
शुभ मुहूर्त में बांधे रखी
राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त कलैंडर में उल्लेखित है. या किसी भी ब्राह्मण से शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी ले लें. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहने वाला है. रक्षाबंधन पर भगवान को शुभ मुहूर्त में राखी अपर्ति करें. भगवान को भी कुमकुम और चावल का तिलक करें.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
भाई के सिर पर रुमाल रखें
राखी बांधने से पहले भाई का सिर रूमाल से ढंके. राखी की तीन गांठ लगाएं. राखी दाहिने हाथ में ही बांधें, क्योंकि दाहिने हाथ को शुभ माना जाता है. मान्यता अनुसार ये गांठे ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित होती है. इस दौरान भाई की आरती उतारने की भी परंपरा है. अगर, आप भी इस परंपरा को मानते हैं तो टूटे-फूटे नहीं, बल्कि नए घी के दीपक का उपयोग करें. दीपक नकारात्मकता को दूर करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक