मुजफ्फरपुर । जिले के कन्हौली टाउन आउट पोस्ट परिसर में स्थित पुलिस पाठशाला में रक्षाबंधन का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस पाठशाला के बच्चों ने अपने शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को और भी सुदृढ़ किया गया। समारोह में एसडीपीओ 2 विनीता सिन्हा, नगर इंस्पेक्टर शरत कुमार और सोशल वेलफेयर फॉर वूमेन एंपावरमेंट की संस्थापक बबली कुमारी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।
बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखियां
समारोह के दौरान बच्चों ने एसडीपीओ विनीता सिन्हा, नगर थाना इंस्पेक्टर शरत कुमार, और अन्य पुलिस पदाधिकारियों के हाथों में राखी बांधी। साथ ही, पुलिस पाठशाला की तरफ से बच्चों को शर्ट गिफ्ट किया गया। इस दिन के खास मौके पर सभी को चंदन किया गया और मिठाई के तौर पर बिस्किट भी वितरित किए गए।
बच्चों को शुभकामनाएं दी
पुलिस पाठशाला की लड़कियों ने भी इस रक्षाबंधन पर अधिकारियों के हाथों में राखी बांधी। एसडीपीओ विनीता सिन्हा और नगर इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस समारोह का ऑनलाइन अवलोकन टाउन डीएसपी सीमा कुमारी ने भी किया और सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह में एसआई नेहा कुमारी, पीटीसी छोटू कुमार, नया शवेरा की संचालिका नसीम खातून सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें