रक्षाबंधन : भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन की तैयारियां जोरों से जा रही है. बाजारों पर लोग राखी खरीदते दिख रहे हैं. वहीं कोरियर सर्विस और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में नजर आ रही हैं. डाक विभाग की तरफ से भी विशेष तैयारी की गई है.
डाक विभाग की तरफ से भाइयों तक राखी को सुरक्षित पहुंचाने के लिए रक्षाबंधन के लिए विशेष लिफाफा तैयार किया गया है. यह वाटरप्रूफ लिफाफे मात्र ₹10 में ग्राहकों को उपलब्ध होंगे. पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी डाक विभाग अपने विभिन्न कार्यालयों में रक्षा बंधन के लिए बनाए गए विशेष लिफाफा की बिक्री कर रहा है.
डीजाइनर लिफाफा वाटरप्रूफ है
कई बार स्पीड पोस्ट, कोरियर या अन्य माध्यम से राखी भेजने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन सरकार की इस नई व्यवस्था से समाज के हर वर्गों के लोग कम कीमत और कम समय में अपने भाई तक सुरक्षित राखी भेज पाएंगे. इस बार 10 रुपए में 11 बाई 22 सेमी का वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा बहनों के लिए न्यूनतम दर में उपलब्ध कराया गया है.
साधारण डाक से अलग होगी इनकी व्यवस्था
वाटरप्रूफ लिफाफे के बाई तरफ ऊपरी हिस्से में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाएं ओर हैप्पी राखी लिखवाया गया है. रंगीन डिजाइनदार इन लिफाफों को शेष डाक से अलग करने में समय की व्यवस्था होगी. साथ ही समय से इन्हें निर्धारित पते पर पहुंचाने में भी डाकियों को सहूलियत होगी.
छुट्टी के दिन भी होगी डिलीवरी
डाक विभाग द्वारा 10 रुपए मे मिलने वाले इस लिफाफे की कई खासियत है. एक तो राखी इसमें सुरक्षित रहेगी और इससे कस्टमर को भी काफी सुविधा दी जाएगी. इसमें सबसे खास बात यह है कि, छुट्टी के दिन भी इसकी डिलीवरी जारी रहेगी. ताकी हर राखी समय से लोगों तक पहुंच जाए. डाकिया को भी लिफाफे की डिलीवरी तेजी से करनी होगी. इसकी गाइडलाइन भी पहले ही पोस्ट मास्टर जनरल की तरफ से दे दी गई है. पोस्ट मास्टर ने किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने की बात कही है. वहीं मुख्य डाकघर में अभी 5 हजार वॉटरप्रूफ लिफाफे आए हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें