Raksha Bandhan: बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी सुख समृद्धि की कामना करती है. परंपरागत रूप से राखी का रंग और डिजाइन महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इसे भाई की राशि के अनुसार बांधा जाए, तो यह और भी शुभ माना जाता है. भाई की राशि के अनुसार राखी बांधने से उनकी समृद्धि, सुख और सुरक्षा के साथ तरक्की में वृद्धि हो सकती है. आज सर्वार्थ सिद्धि, रवि और शोभन योग के शुभ संयोग भी है. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:30 से रात 9:07 तक है. इसमें भी दोपहर को 1:30 से शाम 4:03 तक और प्रदोष काल में शाम 6:39 से 8:52 तक ज्यादा शुभ समय रहेगा.
भाई को राशि अनुसार बांधे राखी
मेष: लाल रंग की राखी बांधने से जीवन में ऊर्जा और खुशी बनी रहती है.
वृष: सफेद, सिल्वर रंग या आसमानी रंग की राखी बांध सकते हैं. यह शुभ रहेगा.
मिथुन: हरे रंग या चंदन से बनी राखी, इस रंग की राखी उनके लिए गुड लक लेकर आएगी.
कर्क: सफेद रंग या मोतियों की बनी राखी बांधने से जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
सिंह: पीले, गुलाबी या सुनहरे रंग की राखी बांधनी चाहिए, जीवन में खुशहाली आएगी.
कन्या: हरे या सफेद रेशमी रंग की राखी बांधे, इससे भाइयों के सौभाग्य में वृद्धि होगी.
तुला: आसमानी, सफेद, क्रीम रंग की राखी, इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
वृश्चिक: गुलाबी, लाल रंग की राखी बांधे, भाई के जीवन में सुख सौभाग्य आएगा.
धनु: पीले रंग या रेशमी राखी, समाज में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मकर: नीले, सफेद, सिल्वर रंग की राखी, इससे भाई के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
कुंभ: सिल्वर, पीले रंग की राखी, सफलता के द्वार खुलेंगे.
मीन: पीले रंग की राखी बांधे, ये शुभ होगा, भाई की तरक्की भी होगी.
इस तरह बांधे राखी (Raksha Bandhan)
राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व और बहन का मुख पश्चिमी की ओर होना चाहिए. दाहिने हाथ की कलाई में राखी बांधना चाहिए. छोटे भाई को अंगूठे और बड़े भाई को अनामिका अंगुली से माथे पर दीप शिखा की तरह टीका लगाना चाहिए. उसके बाद आरती उतारकर भाई को मिठाई खिलाना चाहिए. भाई को भी बहन को धन, कपड़े या सामर्थ्य के अनुसार गिफ्ट देनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक