इमरान खान, खंडवा। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खंडवा की शहीद जननायक टंट्या भील जिला जेल में बंद कैदियों को भी उनकी बहनों ने राखी बांधी। जो भाई किसी कारणवश अपराधों में लिप्त होकर जेल में बंद हैं, उनकी कलाई सूनी न रहे, इसके लिए जेल प्रशासन ने बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की। यहां पर बहनें खुली मुलाकात के माध्यम से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रही हैं।
बड़ा हादसा टला: पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के दौरान वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर जेल में बंद कैदियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। जेल मैनुअल के अनुसार, सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि बहनों को कोई असुविधा न हो। इस बार, कुछ बहनें जो सुबह से जेल आ रही थीं और उन्हें दुकानें बंद मिल रही थीं, उनके लिए जेल कैंटीन से राखी की विशेष व्यवस्था की गई है। इस पैक में राखी के साथ मिठाई, नारियल और रुमाल जैसी सभी आवश्यक चीजें शामिल हैं, जो जेल की सुरक्षा के लिहाज से भी सही हैं।
जेल में बहनों और भाइयों के इस मिलन ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को और भी खास बना दिया है, जहां भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बहनों ने उनके प्रति अपने प्रेम और स्नेह को अभिव्यक्त किया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक