गौरव जैन, गौरेला। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रक्षाबंधन के दिन दो दर्दनाक सड़क हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन घटनाओं ने त्योहार की खुशियों को मातमी कर दिया है।


पहला हादसा : बांधा मुड़ा के पास, दो की मौत
गौरेला के बांधा मुड़ा बैरियर के पास एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग अनियंत्रित होकर गिर गए। बाइक पर तीन युवक और एक युवती सवार थे। इनमें से एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुर्गावती (लगभग 20 वर्ष) और शनि (25 वर्ष) के रूप में हुई है। अन्य दो गंभीर रूप से घायल सुरेश और समीर को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार ये सभी आपस में रिश्तेदार थे और रक्षाबंधन का त्योहार मनाने निकले थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। चारों मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि महज मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिरकर 2 लोगों की मौत हो जाना संदेहास्पद लगता है। इस मार्ग में लगातार बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
दूसरा हादसा : गौरेला-वेंटकनगर मार्ग पर, एक की गई जान
शनिवार सुबह गौरेला-वेंटकनगर मार्ग पर बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बोलेरो सवार मध्यप्रदेश के वेंटकनगर से इलाज के लिए गौरेला आ रहे थे। हादसा हर्रा टोला मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों हादसों के बाद गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें