Rakshabandhan Special, Malai Chamcham Recipe: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास का प्रतीक होता है. इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए अगर मिठाई घर पर बनी हो, तो बात ही कुछ और होती है. इस बार आप अपने भाई के लिए बाज़ार से मिठाई लाने के बजाय खुद अपने हाथों से बना सकते हैं एक बेहद लोकप्रिय बंगाली मिठाई मलाई चमचम.
मलाई चमचम बनाने में जितनी आसान है, उतनी ही स्वाद में लाजवाब भी. इसे आप पहले से तैयार कर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं और त्योहार के दिन ठंडा-ठंडा सर्व कर सकते हैं.
Also Read This: Raksha Bandhan Health Tips: ज्यादा मीठा खाने से कैसे बचें? जानिए हेल्दी रहने के 5 आसान टिप्स

Rakshabandhan Special, Malai Chamcham Recipe
सामग्री (Rakshabandhan Special, Malai Chamcham Recipe)
चाशनी के लिए:
- चीनी – 2 कप
- पानी – 4 कप
- इलायची – 4 (कुचली हुई)
छेना बॉल्स (चमचम) के लिए:
- फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
- नींबू का रस या सिरका – 2 टेबल स्पून (1/4 कप पानी में घोला हुआ)
मलाई भरने के लिए:
- मावा (खोया) – 1/2 कप
- पिसी हुई चीनी – 2 टेबल स्पून
- इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून
- केसर – वैकल्पिक
Also Read This: एक महीना दूध वाली चाय छोड़ें, फिर देखे बदलाव
बनाने की विधि (Rakshabandhan Special, Malai Chamcham Recipe)
1. दूध से छेना तैयार करें: दूध को उबालें. गैस बंद कर उसमें नींबू का रस या सिरका डालें और दूध को फाड़ लें. जब पानी अलग हो जाए, तब उसे मलमल के कपड़े से छानें. ठंडे पानी से धोकर नींबू की खटास निकालें और 30 मिनट लटका दें ताकि सारा पानी निकल जाए.
2. छेना गूंथें और बॉल्स बनाएं: छेना को हथेली से 7-8 मिनट तक मसलते रहें जब तक वह चिकना न हो जाए. फिर इसे 10-12 बराबर हिस्सों में बांटकर अंडाकार आकार दें.
3. चाशनी बनाएं और बॉल्स पकाएं: एक गहरे बर्तन में चीनी और पानी को उबालें. इलायची डालें. उबाल आने के बाद छेना बॉल्स डालें और ढककर 15-18 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं. गैस बंद करके इन्हें 1-2 घंटे तक चाशनी में रहने दें.
4. मावा की स्टफिंग तैयार करें: मावा को हल्का सेंक लें. उसमें पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर और केसर मिलाएं. ठंडा करके छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें.
5. चमचम में स्टफिंग भरें: पके हुए चमचम को बीच से हल्का चीरें (पूरी तरह नहीं काटें). हर चमचम में मावा की स्टफिंग भरें. चाहें तो ऊपर से कटे हुए बादाम, पिस्ता या चांदी का वर्क लगाएं.
कैसे परोसें (Rakshabandhan Special, Malai Chamcham Recipe)
मलाई चमचम को ठंडा करके परोसें. इसे 2-3 दिन तक फ्रिज में सुरक्षित रखा जा सकता है. रक्षाबंधन के दिन जब आप अपने भाई को यह मिठाई अपने हाथों से परोसेंगी, तो वह पल और भी खास हो जाएगा.
Also Read This: मानसून में बढ़ जाता है फंगल इंफेक्शन का खतरा, जानिए जरूरी हाइजीन टिप्स और घरेलू उपाय
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें