कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद किसी भी बंदी की कलाई सुनी नहीं रहेगी। जेल में इस साल भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। जेल प्रबंधन ने इस बार विशेष व्यवस्था की है। बंदियों के लिए अलग अलग टेंट लगाया जाएगा, ताकि व्यवस्थित तरीके से मुलाकात हो सके।

रक्षाबंधन को लेकर जेल प्रशासन ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस मौके पर पिछले सालों की तरह ही जेल में बंद बंदियों और उनके परिजनों (विशेषकर बहनों) के लिए खुली मुलाकात होगी।

ये भी पढ़ें: कारगिल युद्ध शौर्य दिवसः सेना के जवानों के लिए किया रक्तदान, रक्षाबंधन पर महिलाओं ने सेना के भाइयों को किया समर्पित, सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित

जेल प्रशासन ने इस मुलाकात को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ताकि यहां आने वाली बहनों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश ने बताया कि यह वार्षिक परंपरा है जिसके तहत भाई-बहन एक-दूसरे से सामने बैठकर मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन 2025 पर पहनें भाई-बहन मैचिंग आउटफिट्स, जानिए बेस्ट ट्विनिंग आइडियाज जो बनाएं इस दिन को खास

इस बार मुलाकात की व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। बंदियों के लिए अलग-अलग टेंट लगाए जाएंगे, जिससे व्यवस्थित तरीके से मुलाकात हो सके, खुली मुलाकात के लिए सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आवेदन देने वाले सभी लोगों की मुलाकात कराई जाएगी, किसी को खाली हाथ नहीं लौटाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H