रायपुर. मध्य भारत की अग्रणी और ख्यातिनाम मैट्स विश्वविद्यालय जो अपनी शैक्षणिक और अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों के लिए सुप्रसिध्द है, एक बार फिर सामाजिक कार्य की दिशा में अपना कदम आगें बढ़ाया है. 10 अगस्त को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मैट्स स्कूल ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी की छात्राओं ने हेड क्वार्टर जाकर सेना के जवानों को स्व निर्मित राखी बांधकर त्यौहार की खुशियां बांटी.
विभाग द्वारा दिनांक 8 अगस्त को फौजियों की कलाइयां सजाने के उद्देश्य से राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में डाॅ. कल्पना चंद्राकर प्राध्यापक लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस और डाॅ. मेघना श्रीवास्तव प्राध्यापक लाइफ साइंस निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता का संचालन मैट्स स्कूल आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी की गतिविधि प्रभारी मिस हेमलता पटेल और डाॅ. टीना बूच्चा ने किया. राखी मेंकिग प्रतियोगिता में आदित्य अनिल अचार्या और श्रुति चौधरी प्रथम, शिव राजभर द्वितीय और अर्चना साहू तृतीय स्थान पर रहे.
इस प्रंकार सभी हस्त निर्मित राखियों को फौजी भाइयों की कलाइयों पर सजाने के लिए हेड क्वार्टर के डिप्टी कमांडर शिकरवार के विशेष अनुमति से मैट्स विश्वविद्यालय की छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया. सभी बहनों ने फौजी भाइयों की आरती उतार कर और मुंह मीठा करा कर पूर्ण विधि से रक्षाबंधन का अपना दायित्व पूरा किया, साथ ही फौजी भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन दोहराया. आयोजित कार्यक्रम में जल, थल और वायु सेना तीनों युनिट के जवान उपस्थित थे.
तीनों सेनाओं के अधिकारीगण आर. बुधानी, ए. सिन्हा और प्रवीण कुमारी ने सभी छात्राओं को उपहार दिया और आशीर्वाद देकर विदा किया. कार्यक्रम के अन्त में डिप्टी कमांडर शिकरवार ने मैट्स के प्राध्यापक अमित साहू को हर घर तिरंगा अभियान के तहत् तिरंगा भेंट किया. पर्व की गरिमा बनाए रखने के लिए छात्राओं के साथ मैट्स स्कूल आफ इनफार्मेशन टेक्नोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानेश श्रीवास्तव और सभी स्टाफ उपस्थित रहे. इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो.(डाॅ.) के. पी. यादव, डायरेक्टर जनरल प्रियेश पगारिया और कुलसचिव गोकुलानंद पंडा ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक