अरविंद मिश्रा बलौदाबाजार. गिधपुरी थाने मे पदस्थ आरक्षक ने थाना परिसर में ही खुद को आग लगा ली. ये घटना बीती रात की है.आरक्षक का नाम यज्ञ साहू बताया जा रहा है.जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है.जहां पर रायपुर के कालड़ा अस्पताल में इाज जारी है,आरक्षक 70 प्रतिशत तक शरूर चल चुका है.आरक्षक को बचाते समय एक आरक्षक भी झुलसा है.
आरक्षक ने किस वजह से आग लगाई है इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आराक्षक का इस तरह से आत्महत्य़ा का प्रयास करना कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है.
मामला बलौदाबाजार जिले के गिधपुरी थाने का है जहां पर यज्ञ साहू नाम के आरक्षक ने थाना परिसर में ही आत्मदाह करने की कोशिश की मौके पर पुलिस कर्मचारियों ने आरक्षक को बचाने की कोशिश की जिसमें एक आरक्षक भी आग में झुलस गया.आरक्षक यज्ञ साहू बलौदाबाजार जिले के पवनी का है रहने वाला.एक महीने पहले ही ट्रांसफर होकर गिधपुरी चौकी आया था.पहले गिरौदपुरी चौकी में आरक्षक पदस्थ था.परिजनों का आरोप है कि गिधपुरी चौकी प्रभारी यज्ञ साहू को लगातार परेशान करते थे .
आरक्षक यज्ञ साहू के भाई श्याम साहू ने बताया कि मुझे उसके स्टाफ द्वारा फोनकर घटना की सूचना दी गई.फिर मैं पलारी अस्पताल आया,डॉक्टर ने बताया वह 70 प्रतिशत तक जल चुका है.यज्ञ कई दिनों से परेशान था,और गिरौदपुरी से भी ट्रांसफर करा दिया गया.गिधपुरी आये एक महीना हुआ था.कल उसने छुट्टी मांगी थी लेकिन छुट्टी नही दी गई.अलग से चौकी के अंदर बुलाकर प्रभारी ने डांटा और गाली गलौज भी किया.