साउथ से बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस Rakul Preet Singh लंबे समय से एक्टर Jackky Bhagnani को डेट कर रही हैं. खबर मिल रही है कि 2024 की फरवरी में Rakul Preet Singh और जैकी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों एक दुसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं, जिसका खुलासा हाल ही में Jackky Bhagnani के जन्मदिन पर हुआ था.

एक्ट्रेस Rakul Preet Singh ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी से अपनी खूबसूरत और क्यूट फोटोज शेयर करते हुए उनको बर्थडे विश किया था. ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि ये जोड़ा इस साल फरवरी में शादी कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, गोवा में होने वाली है. शादी की सभी जानकारियों को गुप्त रखा गया है, क्योंकि Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani अपनी कॉन्फिडेंशियल को काफी महत्व देते हैं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे दोनों

साथ ही अपने शादी के समारोह को निजी रखना चाहते हैं. एक सूत्र के मुताबिक, ‘रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं. वे असल में इसके बारे में किसी से कोई बात करना नहीं चाहते, क्योंकि वे इस मामले को सीक्रेट रखना चाहते हैं. उनकी शादी में परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल होंगे’. इसके अलावा बताया जा रहा है कि रकुल और जैकी शादी की तैयारियों से पहले वेकेशन पर हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

शादी से पहले वेकेशन पर निकला कपल

Jackky Bhagnani फिलहाल अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक में हैं, जबकि रकुल थाईलैंड में अपने ब्रेक का आनंद ले रही हैं. वहीं, अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करे तो जैकी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ-साथ शाहिद कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. दूसरी ओर रकुल भी कमल हासन, अजय देवगन और अर्जुन कपूर के साथ कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. फिलहाल फैन दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं.