आज शानिवार 21 जून को दुनियाभर के लोग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. वहीं, केंद्र सरकार ने भी फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया था. जिसमें बॉलीवुड के एक कपल को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ये कपल कोई और नहीं बल्की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और उनके पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) हैं.

अवॉर्ड पाकर गर्व महसूस कर रहीं हैं रकुल
बता दें कि सरकार की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में अवॉर्ड पाकर एक्ट्रेस काफी गर्व महसूस कर रही हैं. मीडियो ये बातचीत में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कहा- हमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘फिट इंडिया कपल’ का पुरस्कार मिला, ये बहुत गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि हम लोगों को फिटनेस के बारे में प्रेरित कर सकेंगे, जिससे वो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
जैकी भगनानी ने घटाया था 75 किलो वजन
वहीं, अवॉर्ड मिलने के बाद जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी कई पहल कर रहे हैं. यह अद्भुत लगता है और मुझे यहां सभी के साथ होने पर गर्व है. अपना वजन 75 किलो कम किया है, एक समय वो 150 किलो के थे.’
Read More- Monalisa का पहला म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज, सफेद लहंगे में खूबसूरत लगी वायरल गर्ल …
रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को आखिरी बार ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और भूमी पेडणेकर (Bhumi Pednekar) भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास नहीं कर पाई थी. वहीं, अब जल्द ही रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को ‘इंडियन 3’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में देखा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक