रायपुर. लोकसभा चुनाव में भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हुए आईपीएस हेमंत करकरे पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों और आम जनता ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर नितिन भंसाली ने कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर की टिप्पणी ना केवल भर्त्सना योग्य है बल्कि उनकी लोकसभा के लिए उम्मीदवारी भी इस देश के लोकतंत्र के लिए घातक है. भगत सिंह चौक से प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर राजभवन के लिए रवाना हुए, जहां राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.