आशुतोष तिवारी. जगदलपुर. चुनाव आयोग नक्सल प्रभावित बस्तर के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने स्विप के माध्यम से तरह-तरह से प्रयास कर रहा है. इन्हीं प्रयासों में से एक में केशलूर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने रैली निकाली.
बस्तर में यह पहला मौका है जब स्कूली बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर रैली निकाली और एक अनोखे तरीके से मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया. खास बात यह है कि केशलूर ग्राम दरभा से लगे होने की वजह से यहां नक्सली चुनाव का बहिष्कार करने ग्रामीणों पर दबाव बनाते आये हैं, ऐसे में ग्रामीणों के मन से नक्सलियों का भय दूर करने चुनाव आयोग इन स्कूली बच्चों का सहारा लेते दिख रहे हैं.