Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को पटना दौरे पर थे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अंत में वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसके साथ जमकर गाली-गलौज की. अब उस मामले में जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.

पप्पू यादव को दी थी जान से मारने की धमकी

दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस युवक की पिटाई की वह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस का ही कार्यकर्ता निकला, जिसने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. युवक का नाम रामबाबू यादव है, जो पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने के मामले में जेल भी जा चुका है.

वक्फ बिल का समर्थन करने की कर रहा था मांग

राहुल गांधी जब पार्टी कार्य़ालय में नेताओं संग बैठक कर रहे थे, उसी दौरान रामबाबू कार्य़ालय के बाहर पहुंचता है, उसके हाथ में एक पोस्टर भी था, जिसके जरिए वह राहुल गांधी से वक्फ बिल का समर्थन करने की मांग कर रहा था. उसका कहना था कि राहुल गांधी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करें क्योंकि वक्फ संशोधन बिल देश हित में है.

कांग्रेस नेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौजूद पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उसे रोकने और समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस दौरान रामबाबू यादव लगातार वक्फ बिल को समर्थन करने की मांग कर रहा था. थोड़ी देर की कहासुनी के बाद पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और खूब गाली गलौज भी देखने को मिला.

बाद में युवक को कुछ लोग चोर कहने लगे. शायद मामले को घुमाने के लिए ऐसा शोर मचाया गया. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. अब देखना होगा कि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस की ओर से इस मामले में क्या कुछ कहा जाता है.

जमानत पर आया था बाहर

बता दें कि भोजपुर के रहने वाले रामबाबू को पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया था, जो कुछ समय पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. बाहर आने के बाद रामबाबू ने कहा था कि, उसने यह सारा काम जदयू एमएलसी नीरज कुमार के इशारे पर किया था.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: कन्हैया की पदयात्रा में शामिल हुए राहुल गांधी, जगह-जगह फूल बरसा कर किया गया स्वागत, कार्यकर्ताओं में देखने को मिला गजब का उत्साह