राजस्थान के उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग काफी चर्चा में रही है. अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना (Rama Raju Mantena) की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू ने रविवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. इस रॉयल वेडिंग के रिसेप्शन में साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी पहुंचे थे.

बता दें कि नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू ने सुबह 9 से दोपहर 3:30 बजे तक जग मंदिर पैलेस में शादी किया है. इस ग्रैंड रिसेप्शन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई लोग शामिल हुए हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी इस शादी में शामिल होने के लिए रविवार को लेकसिटी पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने यहां कोई परफॉर्मेंस नहीं दिया है. लेकिन उनकी मौजुदगी सभी को काफी पसंद आई है.
Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की चमक
इस शाही शादी में अमेरिका सहित कई देशों से आए मेहमान शामिल हो रहे हैं. खास बात यह कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपने करीबी दोस्त और दुल्हन के पिता रामा राजू मंटेना के साथ उदयपुर पहुंचे थे. उन्होंने सिटी पैलेस में मेवाड़ राजपरिवार के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात भी किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

