डायरेक्टर बुच्ची बाबू साना (Buchi Babu Sana) की डायरेक्शन में बनी फिल्म पेड्डी (Peddi) में एक्टर रामचरण (Ram Charan) नए और दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले ही पेड्डी (Peddi) का टीजर रिलीज किया गया था. वहीं, अब एक्टर को हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ देखा गया है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस फिल्म में अलग लुक में नजर आएंगे.

बता दें कि मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रामचरण (Ram Charan) को उनके साथ देखा जा सकता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिम हकीम ने लिखा- पेड्डी के लिए और भी दमदार लुक्स आ रहे हैं. हमारे ग्लोबल स्टार रामचरण (Ram Charan) और हमारे दूरदर्शी निर्देशक बुची बाबू सना बुच्ची बाबू साना (Buchi Babu Sana) के साथ हमारी आगामी फिल्म पेड्डी के लिए अंतिम लुक्स तय करते हुए बिताया गया एक अद्भुत दिन.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
इस वीडियो के साथ मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने आगे लिखा- ‘हैदराबाद स्थित हकीम के आलिम सैलून में ज़बरदस्त ऊर्जा, प्रेरणादायक बातचीत और कुछ अविस्मरणीय पल. आप सभी के लिए आगे क्या होने वाला है, यह देखने के लिए उत्साहित हूं!.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बता दें कि फिल्म पेड्डी (Peddi) को लिखा और डायरेक्ट बुच्ची बाबू सना ने किया है. इस फिल्म में रामचरण (Ram Charan) के अलावा शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक