धीरज दुबे. कोरबा. पाली-तानाखार से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के कार्यकर्ताओं पर उनके चुनाव प्रचार में व्यवधान डालने और शराब के नशे में पथराव कर उनके वाहन में तोड़फोड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रविवार की घटना के बाद रामदयाल उइके को जिला पुलिस ने स्पेशल सुरक्षा बल प्रदान किया है.

रामदयाल  उइके का आरोप है कि रविवार को देर शाम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पाली थाना क्षेत्र के शिवपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान लगभग 200 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता उनका विरोध करते हुए सड़क के बीचोबीच लकड़ी रखकर वाहन को रुकवाकर उन्हें घेर लिया और नशे की हालत में  पथराव कर वाहन में तोड़फोड़ की कोशिश की. हंगामा बढ़ता देख उइके ने इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अफसर को दी, जिसके बाद पाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. उइके ने ग्रामीणों द्वारा किए गए हंगामे और वाहन में तोड़फोड़ की एक लिखित शिकायत की.